September 14, 2015

Joke कितना भी Funny हो

नया है वह, उसे वक़्त जरूर लगेगा 
जब प्रोजेक्ट की नकेल कसेगी, तब कैसे हंसेगा 
cubicle में बैठा गर्दन भी न हिला पायेगा 
joke कितना भी funny हो, बेचारा फिर भी हँस न पायेगा 

GOT के किस्से छूटे, Sherlock Holmes  की बातें भी 
IGI के रस्ते भूले, Counter-Strike की रातें भी 
CSS के load लगे हैं, BCs का कुछ जंचा नहीं 
PAP का पुण्य भी कमा लिया, और inputs का कुछ पता नहीं 
Hypermesh के जाल से छूटेगा, तो convergence में उलझ जायेगा 
joke कितना भी funny हो, बेचारा फिर भी हँस न पायेगा 

{GOT - Game of Thrones; IGI- Project IGI; PAP-Pre Analysis Presentation}

Better से Cheaper हुआ, Cheaper से Faster हुआ 
BCF का सबक़ मुझे फिर भी न याद हुआ 
Target था एक idea कम्पलीट करने का 
ये साल फिर एक idea रजिस्टर करने में बर्बाद हुआ 
ROI के झूले में गोल गोल झूल जायेगा 
joke कितना भी funny हो, बेचारा फिर भी हँस न पायेगा 

{BCF - Better Cheaper Faster; ROI - Record of Invention}

CSR की ख्वाहिशें, मन मसोस के रह गईं 
Charity begins at home, charity घर में सिमट के रह गयी 
ससुराल सिमर का, बड़े अच्छे लगते हैं कह गयी 
Prison Break की कोशिशें, बालिका वधु में घट के रह गयी 
डेली सोप का उस पर कुछ ऐसा असर हुआ 
3 month का cap -growth 3 साल तक खिंचा 
फ्यूचर वर्क के नाम पर और खिंचता चला जायेगा 
joke कितना भी funny हो, बेचारा फिर भी हँस न पायेगा 

{CSR - Corporate Social Responsibility}

L-18 के मैट्रिक्स को वो लिपस्टिक वाला  Elle18 समझ बैठी 
मैं 6-Sigma  की समझा था, वो Mu-Sigma की निकल बैठी 
गर्ल प्लेयर की absence का ज़ख्म तब हरा हो जायेगा 
जब EngineCAE 2nd राउंड में ही बाहर आ जायेगा 

नया है वह, उसे वक़्त जरूर लगेगा 
जब प्रोजेक्ट की नकेल कसेगी, तब कैसे हंसेगा 
cubicle में बैठा गर्दन भी न हिला पायेगा 
joke कितना भी funny हो, बेचारा फिर भी हँस न पायेगा

Nidhish Tripathi